पाइनग्रोव की छात्राओं का बास्केटबॉल नेशनल में चयन

Spread the love

 

शैक्षणिक सत्र 2022 में पाइनग्रोव स्कूल की दस जमा दो विज्ञान संकाय की दो छात्राओं का चयन बास्केटबाल नेशनल के लिए हुआ है। अक्तूबर 2022 में सृष्टि चौहान ने 72वें बास्केटबॉल नेशनल के लिए आयोजित कैम्प जो कि 6-12 अक्तूबर 2022 तक हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला में आयोजित किया गया था,में भाग लिया। इसी कैम्प से प्रशिक्षण प्राप्त कर दिनांक 14-18 अक्तूबर को जिला  कांगड़ा में हीबास्केटबॉल जूनियर नेशनल  U-18खेला गया  जिसमें जिला सोलन से 1 खिलाड़ी जो कि पाइनग्रोव स्कूल की दस जमा दो विज्ञान संकाय कीछात्रा सृष्टि चौहान, जिला कांगड़ा से 3, जिला मंडी से 5, जिला सिरमौर,ऊना एवं बिलासपुर से 1-1खिलाड़ियों को नेशनल खेलने का अवसर मिला।

गौरव का विषय है कि पाइनग्रोव स्कूल की दस जमा दो विज्ञान संकाय की ही एक अन्य छात्रा हरसिमरन कौर का चयन भी बास्केटबॉल यूथ नेशनल  U-17 के लिए हुआ है ।हरसिमरन कौर दिनांक 15-12-2022 से 19-12-2022 तक हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला में आयोजित किए जा रहे कैम्प में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। इस कैप्म के पश्चात हरसिमरन कौर दिनांक 21-27 दिसंबर 2022 तक मध्यप्रदेश के इंदौर में बास्केटबॉल यूथ नेशनल  U-17 में हिमाचल प्रदेश की U-17 बास्केटबॉल टीम से नेशनल खेलेगी। हरसिमरन कौर की माता श्रीमती जमुना सिंह पाइनग्रोव स्कूल में ही विज्ञान की शिक्षिका हैं जबकि पिता श्री वीरेंद्र सिंह शूलिनी यूनिवर्सिटी  में डिप्टी डायरेक्टर ऑफ़ ऑपरेशंस के पद पर आसीन हैं। हरसिमरन व् सृष्टि चौहान के कोच मिस्टर विनय अत्री से बातचीत में उन्होंने कहा कि ये दोनों छात्राएं शैक्षणिक स्तर के साथ साथ सह्शैक्ष्निक गतिविधियों एवं खेलों में भी अद्भुत प्रतिभा की धनी हैं। पाइनग्रोव स्कूल के कार्यकारी निदेशक कैप्टन ए जे सिंह नें विद्यालय परिवार एवं दोनों खिलाड़ियो के अभिभावकों को शुभकामनाएँ ज्ञापित की है ।