पांवटा साहिब से लापता HDFC बैंक का कर्मी, राजगढ़ का है रहने वाला

Spread the love

 पच्छाद विधानभा क्षेत्र की राजगढ़ तहसील के अंतर्गत कोटला मांगण पंचायत के मांगण गांव का रहने वाला  रितेश चौहान (रिशु) दो दिन से लापता है। पिता अमर सिंह चौहान ने बताया कि उनका 30 वर्षीय रितेश पांवटा साहिब के एचडीएफसी बैंक में कार्यरत है। उन्होंने बताया कि बेटा 26 अप्रैल से लापता है।

उन्होंने बताया कि बेटा पांवटा बस स्टैंड के नजदीक ही किराए के कमरे में रहता है।जब लगातार संपर्क करने के बावजूद रितेश से संपर्क नहीं हो पाया तो उन्होंने बेटे को ढूंढना शुरू किया। साथ ही पुलिस में भी इस बारे शिकायत दर्ज़ करवाई है। बताया जा रहा है रितेश की गाड़ी और मोबाइल घर पर ही है, जिससे उसकी लोकेशन ढूंढने में दिक्कत आ रही है। रितेश की तलाश में सीसी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। 

परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक रितेश  बस स्टैंड के समीप हिताची एटीएम के बाहर सीसीटीवी कैमरे में नज़र आया है। इसके बाद कालाअंब बस स्टैंड पर लगे कैमरे में भी दिखाई दिया। यदि किसी को कही भी रितेश से संबंधित कोई जानकारी मिले, तो जानकारी इन नंबरों  80917-07341, 94180-82004 पर साझा कर परिवार की मदद कर सकते हैं।