पहाड़ी से टकराई एचआरटीसी बस, एक दर्जन यात्रियों को आईं मामूली चोटें….

Spread the love
क्षतिग्रस्त हुई बस।

मंडी से धर्मपुर जा रही एचआरटीसी की बस जांगल मोड़ के पास पहाड़ी से टकरा गई है। हादसे में 10 से 11 लोगों के आंशिक रूप से घायल होने की सूचना है। घायलों को  रिवालसर अस्पताल ले जाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि कीचड़ में फिसल कर बस पहाड़ से जा टकराई।