पहले रास्ता रोककर युवक से मारपीट…

Spread the love

                                                           

सदर थाना के तहत धमांदरी में एक युवक का रास्ता रोककर मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। मारपीट के बाद युवक को एक कमरे में बंद कर बंधक बनाया गया, जहां पर पुन: मारपीट की गई है। पुलिस ने युवक की शिकायत पर गांव के ही दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में दीपक कुमार निवासी धमांदरी ने बताया कि गत शाम सोलन से अपने घर आ रहा था। धमांदरी पहुंचने पर गांव के ही शमू व अंशुल ने रास्ता रोककर मारपीट की। मारपीट में बेहोश होने के बाद शमू व अंशुल अन्य युवकों संग उठाकर एक कमरे में ले गए, जहां पर बंधक बनाकर मारपीट की गई और बाहर से कमरा बंद कर दिया। मारपीट में दीपक कुमार घायल हुआ है।

युवक ने फोन के माध्यम से मारपीट की सूचना परिजनों की दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने दरवाजा खोल और दीपक को इलाज के लिए अस्पताल ले गए। डीएसपी हेडक्वार्टर कुलविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर दो के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।