परख सर्वे के मॉक टेस्ट में खुलासा, छठी और नौवीं कक्षा के विद्यार्थियों का हिसाब गड़बड़

Spread the love

राष्ट्रीय सर्वेक्षण परख के 19 सितंबर को हुए तीसरे मॉक टेस्ट में छठी और नौवीं कक्षा के विद्यार्थियों का गुणा और भाग कमजोर निकला है। बुधवार को स्कूलों में जारी आंसर की में इसका खुलासा हुआ है। गणित विषय में इन दोनों कक्षाओं के विद्यार्थियों के नतीजे अपेक्षाकृत कम रहे हैं। ऐसे में शिक्षा विभाग ने इन दोनों कक्षाओं के विद्यार्थियों का अब रोजाना क्लास टेस्ट लेने के निर्देश जारी किए हैं। छठी कक्षा के बच्चों को पांचवीं तक और नौवीं कक्षा वालों को आठवीं कक्षा तक का सिलेबस आने वाले दिनों में पढ़ाया जाएगा।चार दिसंबर को परख सर्वेक्षण की मुख्य परीक्षा होनी है। इसी आधार पर अब प्रदेश की रैंकिंग तय होगी। वर्तमान का प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में रैंक 21वां हैं। प्रदेश की रैंकिंग को बढ़ाने के लिए शिक्षा विभाग ने पूरा जोर लगाया हुआ है। तीसरी, छठी और नौवीं कक्षा के विद्यार्थियों की परीक्षा के आधार पर सर्वे रिपोर्ट तैयार होगी। परीक्षा में बेहतर परिणाम देने के लिए अब छठी और नौवीं कक्षा के विद्यार्थियों के रोजाना क्लास टेस्ट होंगे।मॉक टेस्ट के परिणाम में गणित विषय के नतीजे कम रहे हैं। ऐसे में विद्यार्थियों को गणित विषय में और अधिक मजबूत करने के लिए अब रोजाना क्लास टेस्ट करवाने का फैसला लिया गया है। मुख्य परीक्षा होने तक क्लास टेस्ट लिए जाएंगे। इस दौरान विद्यार्थियों को पुरानी कक्षाओं का सिलेबस भी रिवाइज करवाया जाएगा