पंजाब नंबर की इनोवा कार से अवैध शराब की खेप जब्त ….

Spread the love

                                                     

अवैध शराब के गोरखधंधे के खिलाफ चल रहे पुलिस के अभियान के तहत अब बड़ी सफलता हाथ लगी है। बंगाणा पुलिस ने नलबाड़ी चौक में नाकाबंदी के दौरान इनोवा कार से करीब 65 पेटी अवैध शराब बरामद की है। पुलिस ने घटना के संबंध में गाड़ी चालक के खिलाफ अवैध शराब तस्करी के आरोप में केस दर्ज किया है, वही गाड़ी सहित पूरे माल को कब्जे में ले लिया गया है। शराब कहां से आई, कहां ले जाई जा रही थी, इसको लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक रविवार रात्रि को नलबाड़ी चौक पर पुलिस की टीम यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के खिलाफ नाकेबंदी पर मौजूद थी। इसी दौरान एक इनोवा गाड़ी (PB07BY- 6681)  नाकाबंदी  के करीब पहुंची। पुलिस टीम ने गाड़ी को रोककर दस्तावेज दिखाने को कहा। इसी दौरान पुलिस कर्मचारियों ने गाड़ी पूरी तरह से लोड पाई।

पुलिस कर्मचारियों के पूछने पर चालक ने गाड़ी में लोड किए सामान के बारे में कुछ नहीं बताया, जिसके चलते पुलिस कर्मचारियों का संदेह उस पर और गहरा गया। जांच करने पर गाड़ी में करीब 65 पेटियां पाई गई, चेक करने पर इन पेटियों में शराब से भरी बोतलें बरामद की गई।   पुलिस द्वारा गाड़ी चालक का नाम पता पूछने पर ने अपना नाम विजय कुमार उर्फ बंटी निवासी त्यार तहसील बंगाणा जिला ऊना बताया। जांच करने पर गाड़ी के रजिस्ट्रेशन पंजाब के नवांशहर जिला के मूसापुरा गांव निवासी सरवन सिंह के नाम पाया गया।

डीएसपी हेडक्वार्टर कुलविंदर सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने घटना के संबंध में केस व्यक्त करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। वहीं पुलिस पकड़ी गई शराब के नमूने जांच के लिए लैब में भेजेगी, ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह शराब कहीं नकली तो नहीं है।