नौणी: क्षेत्र मे चोरों के होंसले बुलंद सुबह सवेरे घर के पास खड़ी स्कूटी ले उड़ा चोर….

Spread the love

इन दिनों नौणी व आसपास के क्षेत्रों मे चोरों के होसले काफी बुलंद नजर आ रहे हैं ऐसा हम इस लिए कह रहे हैं क्युंकी आए दिन यहां पर चोरी की घटनाओं के मामले बढते जा रहे हैं जिनमे चोर दिन दहाड़े चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं । ऐसा ही चोरी का एक मामला नौणी मे उस समय पेश आया जब नौणी निवासी रामकृष्ण मेहता अपने पुराने घर से अपने नए घर पर लगी पानी  की टंकीयों का पानी खोलने स्कूटी पर गए । रामकृष्ण मेहता की माने तो जब वे स्कूटी घर के पास खड़ी करके अपनी बिल्डींग मे पानी खोलने गए तो इस बीच चाबी स्कूटी मे ही लगी रह गई  जब  वापिस आ कर देखा तो स्कूटी वहां से गायब थी ।

हालंकी घर मे सीसीटीवी कैमरा लगा है जिसमे देखने पर पाया गया कि एक युवक वहां पर आकर चुपचाप स्कूटी को वहां से ले जाता हुआ नजर आ रहा है सफेद रंग की इस स्कूटी का नंबर एचपी 64-2494  है । इस बात की सुचना इन्होने पुलिस थाना सोलन ,  पुलिस थाना राजगढ व पुलिस थाना सरांह मे भी दे दी है

वहीं रामकृष्ण मेहता ने बताया कि आज सुबह वे अपने पुराने घर से अपने नए घर पर लगी पानी  की टंकीयों का पानी खोलने स्कूटी पर गए थे तो जब वे स्कूटी घर के पास खड़ी करके अपनी बिल्डींग मे पानी खोलने गए तो इस बीच चाबी स्कूटी मे ही लगी रह गई  जब  वापिस आ कर देखा तो स्कूटी वहां से चोरी हो चुकी थी।