पुलिस थाना चौपाल के अंतर्गत पुलवाहल में एक द#र्दनाक हा#दसा सामने आया है। यहां एक निजी बस के दुर्घ#टनाग्रस्त होने से चालक की मौ#त हो गई, जबकि परिचालक घा#यल हुआ है।
जानकारी के अनुसार निजी बस (HP 64C-8197) नाहन से पीएम मोदी की रैली के यात्रियों को छोड़ कर वापिस अपने रूट पर जा रही थी। इसी दौरान सिरमौर की सीमा के समीप धारटु खाड़ी में बस खाई में जा गिरी। हा#दसे के दौरान बस में चालक व परिचालक ही सवार थे। जिनमें से चालक की मौ#त, जबकि परिचालक घा#यल हुआ है। मृ#तक चालक की पहचान कपिल कुमार पुत्र लोक बहादुर निवासी गांव थनोगा राजगढ़, जबकि घायल परिचालक की पहचान महेश कुमार पुत्र बलदेव सिंह निवासी गांव भरहटी राजगढ़ के रूप में हुई है। वहीं घा#यल परिचालक का उपचार सोलन में चल रहा है।डीएसपी चौपाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे में निजी बस चालक की मौ#त हुई है। वहीं पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई रही है।