हमीरपुर के बस अड्डे पर अफरा तफरी मच गई जब जाहू से घुमारवीं जा रही एक निजी बस के चालक को सीट पर ही दिल का दौरा पड़ गया। इस दौरान इसी बस में सफर कर रहे एचआरटीसी के चालक संतोष कुमार ने तुरंत ही खतरे को भांप लिया।
फ़ौरन ही बस की हैंड ब्रेक खींचकर बस को रोका, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। इसके बाद निजी बस के चालक को उपचार के लिए समीप ही एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार देकर बड़सर के एक निजी अस्पताल को रैफर किया गया है। गनीमत थी कि बस में निगम का चालक भी सफर कर रहा था।