नाहन में चौथी बार घर के आंगन में गिरी पिकअप, नगर परिषद ने साधी है चुप्पी

Spread the love

वीरवार सुबह मत्स्य विभाग के कार्यालय के समीप बजरी से लदी पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। खड़ी उतराई में इस प्वाइंट से पहले भी तीन मर्तबा भवन सामग्री से लदे वाहन हादसे का शिकार हो चुके हैं। अब तक गनीगत ये रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। हादसे में कंडक्टर साइड की खिड़की खुल गई, इस कारण एक व्यक्ति को गंभीर चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि घायल को पीजीआई रैफर किया गया है।

वीरवार सुबह सीधे ही पिकअप एक घर के आंगन की तरफ लुढ़क गई। परिवार के होश उड़ना लाजमी ही था, क्योंकि पिकअप घर के किसी सदस्य व बच्चों के ऊपर भी गिर सकती थी। आपको बता दें कि मत्स्य विभाग के समीप ये सड़क बूचड़खाने की तरफ भी जाती है, लेकिन मामूली सी चूक वाहन में सवार यात्रियों के लिए तो महंगी साबित हो ही सकती है, साथ ही सड़क के निचली तरफ आबादी भी है।