धर्मशाला-चंडीगढ़ मार्ग पर ट्रक की टक्कर से स्कूटी चालक घायल, PGI रैफर

Spread the love

धर्मशाला-चंडीगढ़ मुख्य मार्ग पर झलेड़ा में एक सड़क हादसा हुआ, जिसमें स्कूटी चालक ट्रक की चपेट में आया है। हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोग भारी संख्या में जुट गए, जिन्होंने चालक को ट्रक के नीचे से निकाला। घायल अवस्था में उसे क्षेत्रीय अस्पताल ऊना ले जाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हादसे की जानकारी देते हुए मोहम्मद शोयब ने पुलिस को बताया कि वह झलेड़ा चौक पर निजी कार्य के लिए मौजूद था। इस दौरान ट्रक और स्कूटी दोनों ऊना की तरफ से आ रहे थे। अचानक ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे चालक स्कूटी के साथ ट्रक के आगे फंस गया और लगभग 20 फुट तक घिसटता गया। हादसे में स्कूटी चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।