धर्मपुर पुलिस ने चोरी के मामले में आरोपी जसकरण को किया गिरफ्तार

Spread the love

 कुमारहट्टी निवासी शिकायतकर्ता  केवल कृष्ण ने पुलिस थाना धरमपुर में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि दिनांक 24-12-2025 को जब वह अपने घर पर थे, तो उन्हें अपने घर की पाँचवीं मंज़िल से कुछ आवाज़ें सुनाई दीं। इस पर वह मकान की पाँचवीं मंज़िल पर गए, जहाँ उन्होंने देखा कि एक लड़का सामान से भरी एक बोरी लेकर भाग रहा था। जिसकी शिकायत पुलिस को दी।जाँच के दौरान बोरी में एक पुराने कंप्यूटर का CPU, एक इलेक्ट्रिक हैंड कटर, तथा रेलिंग में लगने वाले लोहे के पाइप के टुकड़े पाए गए, जिन्हें वह शटर का ताला तोड़कर चोरी कर ले जा रहा था। इस संबंध में पुलिस थाना धरमपुर में उपरोक्त अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियोग के अन्वेषण के दौरान पुलिस चौकी डगशाई की टीम द्वारा मामले में संलिप्त आरोपी जसकरण पुत्र  अमरीक सिंह, निवासी गाँव कलोल, डाकखाना बड़ोग, तहसील व जिला सोलन, हिमाचल प्रदेश, उम्र 20 वर्ष, को गिरफ्तार किया गया तथा चोरी हुए सामान को बरामद करके कब्जा पुलिस में लिया गया I आरोपी को आज दिनांक 25-12-2025 को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है। जाँच के दौरान यह भी पाया गया कि उपरोक्त आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना कुमाणु, फतेहगढ़, पंजाब में चिट्टा तस्करी का एक मामला पंजीकृत है, जिसमें उसके कब्जे से 10 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद की गई थी। मामले में जाँच जारी है।