दिल्ली स्थित लाल किला के पास सोमवार शाम एक कार में हुए विस्फोट और फरीदाबाद से बड़ी मात्रा में संदिग्ध विस्फोटक सामग्री बरामद होने के बाद हिमाचल प्रदेश पुलिस ने पूरे प्रदेश में सतर्कता बढ़ा दी है। इस घटनाक्रम के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय शिमला से सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को अलर्ट जारी किया गया है।
पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि दिल्ली में लाल किले के पास एक कार में विस्फोट हुआ, जिसमें कई वाहन आग की चपेट में आ गए। यह घटना उस समय सामने आई जब फरीदाबाद में लगभग 3,000 किलोग्राम संदिग्ध विस्फोटक सामग्री बरामद की गई थी। इन घटनाओं को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के सभी पुलिस अधीक्षकों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
निर्देशों में कहा गया है कि सभी जिलों, विशेषकर सीमावर्ती और संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाए। फील्ड और इंटेलिजेंस यूनिटों को सक्रिय रखा जाए ताकि संदिग्ध वाहनों, छोड़े गए सामानों या किसी भी असामान्य गतिविधि पर तुरंत नज़र रखी जा सके। पुलिस को स्थानीय एजेंसियों और अन्य विभागों के साथ मिलकर काम करने को कहा गया है ताकि किसी भी संभावित खतरे को रोका जा सके।
इसी क्रम में हिमाचल प्रदेश पुलिस ने प्रदेशवासियों के लिए जन सुरक्षा परामर्श (पब्लिक एडवाइजरी) भी जारी किया है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध वस्तु, बिना मालिक के वाहन या बैग की सूचना तुरंत पुलिस को 112 नंबर पर दें। साथ ही लोगों से अफ़वाहें फैलाने से बचने और सोशल मीडिया पर अपुष्ट जानकारियां साझा न करने की अपील की गई है।