डेढ़ माह से लापता 20 वर्षीय युवक का शव नहर में बरामद….

Spread the love

डेढ़ माह से लापता हरोली के ईसपुर के 20 वर्षीय युवक का शव नंगल नहर में बरामद हुआ है। मृतक युवक की पहचान तजिंद्र पाल निवासी इसपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पता किया जा रहा है तजिंद्र इतने दिन से कहां था।बता दें कि 20 फरवरी को ईसपुर का तजिंद्र पाल सिंह ऊना स्थित दुखभंजन साहिब गुरुद्वारे में माथा टेकने गया था। जिसके बाद से घर नहीं लौटा। तजिंद्र पाल की माता ने सुनीता ने ऊना पुलिस चौकी में बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई और आसपास खुद भी बेटे की तलाश शुरू कर दी।

वीरवार को तजिंदर पाल के घरवालों को पुलिस ने सूचना दी कि उन्हें एक युवक की नंगल नहर से लाश मिली है। जब उसके घरवाले वहां गए, तो उन्होंने अपने बेटे की पहचान कर ली। हालांकि तजिंद्र पाल की मौत के कारणों का अभी कुछ पता नही चल पाया है। हरोली थाना प्रभारी सन्नी गुलेरिया ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। मौत के कारणों का पता किया जा रहा है।