स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुष मन्त्री डाॅ. राजीव सैजल 26 मार्च, 2022 से सोलन जिला के प्रवास पर रहेंगे। डाॅ. सैजल 26 मार्च, 2022 को प्रातः 10.30 बजे सोलन के शामती स्थित शगुन पैलेस होटल में जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाईट) सोलन के एसएमसी सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मन्त्री 27 मार्च, 2022 को सोलन के देहूंघाट स्थित होटल पाईनग्रोव में प्रातः 11.00 बजे एक पुस्तक का विमोचन करेंगे। वह तदोपरान्त कसौैली विधानसभा क्षेत्र के तहत जाबली में सांय 03.00 बजे गायत्री शक्तिपीठ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। डाॅ. सैजल 28 मार्च, 2022 को सोलन विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत मशीवर के लुगासन सिहारडी में सामुदायिक भवन की आधारशिला रखेंगे। वह तदोपरान्त प्रातः 10.30 बजे सायर में पशु औषधालय का शिलान्यास करेंगे तथा प्रातः 11.00 बजे पटवार घर मशीवर का लोकार्पण करने के उपरान्त जन समस्याएं सुनेंगे। आयुष मन्त्री 29 मार्च, 2022 को प्रातः 11.00 बजे कसौली विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत भोजनगर में ग्राम पंचायत भोजनगर के बैठक हाॅल का लोकार्पण करेंगे। वह तदोपरान्त एक दिवसीय प्राकृतिक खेती एवं दुग्ध उत्पादन जागरूकता तथा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अत्याचार अधिनियम पर आयोजित जागरूकता शिविरों की अध्यक्षता करेंगे। डाॅ. सैजल 30 मार्च, 2022 को प्रातः 11.00 बजे कसौली विधानसभा क्षेत्र के तहत राजकीय डिग्री काॅलेज धर्मपुर के वार्षिक समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।