ग्राम पंचायत तुन्दल, मही, ओच्छघाट और नौणी का किया निरीक्षण स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोज़गार मंत्री कर्नल डाॅ. धनीराम शांडिल ने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए है कि सोलन विधानसभा क्षेत्र सहित ज़िला में विभिन्न अवरूद्ध सम्पर्क मार्गों विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों के मार्गों को शीघ्र बहाल किया जाए। डाॅ. शांडिल आज सोलन विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत ओच्छघाट तथा नौणी में भारी वर्षा के कारण प्रभावितों से बातचीत करने के उपरांत विभिन्न विभागों के अधिकारियों से चर्चा कर रहे थे। नौणी स्थित बायोजैम साइंस टफिक के एमडी मुकेश और सौरभ गुप्ता ने स्वास्थ्य मंत्री के माध्यम से मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए आज एक लाख रुपए का चेक भेंट किया।
उन्होंने कहा कि हालांकि लोक निर्माण, जल शक्ति विभाग, विद्युत बोर्ड एवं अन्य विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों ने दिन-रात कार्य कर सड़कों, जल एवं विद्युत परियोजनाओं इत्यादि को बहाल कर दिया है किंतु ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी कुछ मार्ग अवरूद्ध हैं। उन्होंने कहा कि किसानों-बागवानों एवं छात्रों सहित रोगियों के लिए इन मार्गों का खुलना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इन मार्गों की शीघ्र-अतिशीघ्र बहाली सभी को राहत प्रदान करेगी। डाॅ. शांडिल ने कहा कि सभी प्रभावितों को राहत प्रदान करना एवं उनका पुर्नवास समयबद्ध सुनिश्चित बनाना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में प्रदेश सरकार प्रभावितों के साथ है और यह सुनिश्चित बनाया जा रहा है कि प्रभावितों का जीवन पटरी पर लौट सकें। उन्होंने ग्राम पंचायत ओच्छघाट में भारी वर्षा से हुए नुकसान की जानकारी ली और उचित निर्देश जारी किए।
डाॅ. शांडिल ने इस अवसर पर ग्राम पंचायत ओच्छघाट में भारी वर्षा से प्रभावित लगभग 10 गरीब परिवारों को राशन वितरित किया। स्वास्थ्य मंत्री ने ग्राम पंचायत नौणी के शमरोड़ गांव में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में भारी वर्षा के कारण हुए नुकसान का जायज़ा लिया। स्वास्थ्य मंत्री ने इस अवसर लोगों की समस्याएं भी सुनी और सम्बन्धित अधिकारियों को इनके शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए।
डाॅ. शांडिल ने इससे पूर्व गत देर सांय कण्डाघाट विकास खण्ड की ग्राम पंचायत तुन्दल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कलहोग के भवन का निरीक्षण किया। इस भवन को भारी वर्षा के कारण नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही इस विद्यालय में विद्यार्थियों की सुविधा के लिए 24 कमरों का नया भवन निर्मित किया जाएगा। उन्होंने ग्राम पंचायत मही के गांव घलाई में डेड़घराट से घलाई तक सम्पर्क मार्ग का निरीक्षण भी किया।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के महासचिव रमेश ठाकुर, खण्ड कांग्रेस सोलन के अध्यक्ष संजीव ठाकुर, ग्राम पंचायत ओच्छघाट की प्रधान पूनम शर्मा, ग्राम पंचायत नौणी के प्रधान मदन हिमाचली, उप प्रधान नंद राम, ग्राम पंचायत तुन्दल की प्रधान चित्रलेखा, ग्राम पंचायत मही के उप प्रधान लायक राम, उपमण्डलाधिकारी कण्डाघाट सिद्धार्थ आचार्य, उपमण्डलाधिकारी सोलन कविता ठाकुर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कलहोग की प्रधानाचार्य सुनीता कुमारी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं ग्रामीण उपस्थित थे।