ट्रक ने स्कूटी सवार बाप-बेटे को मारी टक्कर, एक की मौ*त

Spread the love

कंडाघाट-शिमला हाईवे पर रविवार को हुए सड़क हादसे में स्कूटी सवार व्यक्ति की मौत हो गई जबकि उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हाे गया। मृतक की पहचान दर्शन सिंह के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार दर्शन सिंह अपने बेटे के साथ स्कूटी पर सवार होकर जा रहा था। जब बाप-बेटा कंडाघाट से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर टनल देहू चौकी के पास पहुंचे तो एक आयशर ट्रक ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में दर्शन सिंह की मौत हो गई, जबकि उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना की सूचना मिलने पर कंडाघाट पुलिस मौके पर पहुंची और दर्शन सिंह के शव को कब्जे में लिया जबकि घायल को प्राथमिक उपचार सिविल अस्पताल कंडाघाट भेजा। एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि हादसे में मारे गए व्यक्ति के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है जबकि घायल को आईजीएमसी शिमला रैफर कर दिया गया है। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर मामले में आगामी जांच शुरू कर दी है।