जिला सोलन में 108 एम्बुलैंस सेवा भगवान भरोसे चल रही है। कभी भी किसी बड़े हादसे को दावत दे सकती है । ताजा मामला सोलन के मोहन पार्क के समीप का है। जब चंबाघाट की और से जा रही 108 एम्बुलैंस का चलते समय ही एक्सेल टूट गया व टायर एम्बुलैंस से पूरी तरह से अलग हो गया। गनीमत रही इस हादसे में कोई नुकसान नहीं हुआ है । वहीं मौके पर 108 के कर्मचारियों के अनुसार वह ऐसे ही बिना काम के जा रहे थे इसमें मरीज नहीं था । जिस से सवाल यह भी खड़ा होता है कि ऐसे ही यह एम्बुलैंस कहा जा रही थी और क्यों जा रही थी । निश्चित तौर पर कम्पनी प्रबंधन के दावे कुछ भी हो लेकिन हक्कीत यह है कि 108 की एम्बुलेंसों की हालत खस्ता है जिस पर कंपनी प्रबंधन ध्यान नहीं दे रही है व 108 के अधिकारी कार्यालयों में कागज काले करने में लगे है व हकीकत में वो ही ढाक के तीन पात है । ऐसी लचर प्रणाली से मरीजो की सेहत से खिलवाड़ हो रहा है । स्वास्थ्य मंत्री को चाहिए कि जिसकी भी गलती इसमें है उनपर उचित कार्यवाही अमल में लायी जाए।