जिला सोलन के औषधि विक्रेता संघ पदाधिकारियों के साथ बैठक

Spread the love

जिला सोलन के औषधि विक्रेता संघ के पदाधिकारियों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक सोलन द्वारा की गई । इस बैठक में एएसपी सोलन, डीएसपी लीव रिज़र्व सोलन, और औषधि विक्रेता संघ सोलन के अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सूद सहित संघ के पदाधिकारियों और सदस्यों ने भाग लिया । बैठक के दौरान युवाओं को नशे ख़ासकर सिंथेटिक ड्रग्स और मेडिसिनस से दूर रखने के लिये संघ के सदस्यों से अपेक्षित निगरानी और सहयोग पर गहन चर्चा की गई । इस बैठक के दौरान सर्व-सम्मति से निर्णय लिया गया कि किसी भी दवा विक्रेता द्वारा मादक पदार्थ सारिणी में दर्शाई गई प्रतिबन्धित दवाईयों/औषधियों को बिना चिकित्सक के परामर्श के न बेचा जाये तथा सिरिंजों व प्रतिबन्धित दवाईयों/औषधियों को अवैध रूप से बेचने वालों पर कड़ी नजर रखी जाये तथा इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को भी दी जाये । इसके अतिरिक्त इस बैठक के दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि जिन मरीजों/ग्राहकों को प्रतिबन्धित दवाईयाँ/औषधियाँ चिकित्सक के परामर्श से बेची जाये उनका पूर्ण रिकार्ड भी अपने पास रखा जाये ।

इसके साथ ही पुलिस और औषधि विक्रेताओं के परस्पर सहयोग से सोलन ज़िला में प्रतिबंधित दवाओं की स्थानीय आपूर्ति को पूरी तरह से बंद किया जाएगा।जिसके लिये अपनाए गये तरीक़ों और पुलिस के साथ सूचना के आदान प्रदान की प्रणाली को भी क्रियान्वित किया गया है।इसमें सूचना व्हाट्सएप पर या कॉल/मेसेज के माध्यम से दे सकते हैं।यह बैठक क़रीब डेढ़ घंटे चली। सभी सदस्यों ने इस मुहिम में अपना पूरा सहयोग देने के लिए वचनबद्धता दिखाई है।