बिलासपुर 17 मार्च – जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले ब्रिजेन्द्र सिंह पठानिया ने बताया कि हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के गोदाम बिलासपुर घुमारवीं, झंडूता व श्री नैना देवी जी में विनिर्दिष्ट वस्तुओं के मजदूरी कार्य हेतु निविदाएं वर्ष 2022-23 के लिए आमंत्रित की गई है जो 7 अप्रैल को प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग के कार्यालय में डाली जाएंगी तथा उसी दिन 3 बजे प्राप्त निविदादाताओं या उनके प्रतिनिधियों के सामने उपायुक्त या उनके प्रतिनिधि के सम्मुख उनके कार्यालय में खोली जाएंगी।