जवाहर नवोदय विद्यालय में छठी कक्षा में सत्र 2022-23 में प्रवेश हेतु परीक्षा 30 अप्रैल 2022 को- अनूप

Spread the love

जवाहर नवोदय विद्यालय कोठीपुरा जिला बिलासपुर (हि.प्र.) में कक्षा छठी में सत्र 2022-23 में प्रवेश हेतु जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किया हैं वे अपना प्रवेश पत्र (admit card) विद्यालय की वेबसाईट  www.navodaya.gov.in/nvs/school/BILASPUR/en/home/index.html    तथा नवोदय  विद्यालय समिति की वैबसाइट www.navodaya.gov.in  से डाउनलोड कर सकते हैं । प्रवेश परीक्षा दिनांक 30 अप्रैल 2022 को निर्धारित विभिन्न 12 परीक्षा केन्द्रों में होगी ।

 उपरोक्त जानकारी देते हुए प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय कोठीपुरा जिला बिलासपुर अनूप सिंह ने बताया कि इस बार की परीक्षा में जो बच्चे बैठ रहे हैं उन्हें एडमिट कार्ड पर जिस स्कूल से बच्चे ने पांचवीं पास की हैं उस स्कूल के प्रधानाचार्य के हस्ताक्षर करवाकर लाना अनिवार्य है ।

उन्होंने बताया कि अगर किसी कारणवश एडमिट कार्ड पर प्रधानाचार्य के हस्ताक्षर नहीं करवा पाते है तो बच्चों के अभिभावकों को परीक्षा शुरू होने से पूर्व निर्धारित Undertaking देना होगा जो परीक्षा केन्द्रों पर उपलब्ध होगा तथा 15.05.2022 से पहले बच्चे के एडमिट कार्ड पर जिस पाठशाला से बच्चे ने पांचवी कक्षा उतीर्ण की है उस पाठशाला के प्रधानाचार्य के हस्ताक्षर करवाकर जवाहर नवोदय विद्यालय कोठीपुरा जिला बिलासपुर (हि.प्र.) में जमा करवाएं। यदि अभिभावक 15.05.2022 तक प्रधानाचार्य के हस्ताक्षर करवाए हुए एडमिट कार्ड को जमा नहीं करवाते हैं तो अभ्यर्थी का प्रवेश अयोग्य घोषित किया जाएगा ।