चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में पाइनग्रोव स्कूल का दबदबा

Spread the love

 

हिमाचल प्रदेश स्टेट काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी के सौजन्य से तीसवीं चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस का आयोजन किया गया। इस वर्ष आनंद पब्लिक स्कूल परवाणु द्वारा इस मेगा इवेंट की मेजबानी की गई। चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में साइंस मॉडल मेकिंग, साइंस एक्टिविटी कार्नर, साइंस क्विज, मैथमेटिकल ओलिंपियाड इत्यादि मुकाबले रखे गए थे, पाइनग्रोव स्कूल के विद्यार्थियों ने इन सभी मुकाबलों में भाग लिया।

              

चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में मुकाबले दो दिनों के समयांतराल तक चलते रहे। जब दूसरे दिन परिणाम सामने आए जो कि सभी को एवं पाइनग्रोव परिवार के लिए गर्व की अनुभूति वाले थे । कनिष्ठ वर्ग में पाइनग्रोव स्कूल के केशव बंसल और वेदांत शर्मा ने साइंस एक्टिविटी कार्नर में प्रथम स्थान अर्जित किया तो वहीँ कनिष्ठ वर्ग की सुखवीन कौर ने मैथमेटिकल ओलिंपियाड में दूसरा स्थान हासिल किया।

   

वारिष्ठ वर्ग में साइंस एक्टिविटी कार्नर मुकाबले में अर्पित शर्मा, प्रणव शर्मा और गुरलीन कौर प्रथम स्थान पर रहे । मैथमेटिकल ओलिंपियाड में अनंत गुप्ता, साइंस मॉडल मेकिंग, में विज्ञान संकाय की सिमरन कौर ने भी पहला स्थान अर्जित कर अपना लोहा मनवाया। साइंस क्विज में गुरसहज कौर, आरव अरोड़ा प्रथम स्थान पर रहे जबकि अथर्वा ठाकुर एवं तन्मय झा ने दूसरा स्थान अर्जित किया । पाइनग्रोव स्कूल के सभी विद्यार्थियों ने अपनी –अपनी केटेगरी में शानदार प्रदर्शन किया।