चंडीगढ़ के सेक्टर-43 आईएसबीटी में वीरवार को हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) और चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट यूनियन (CTU) के बीच एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया। मामला एचआरटीसी की बसों को काउंटर पर खड़ा करने को लेकर हुआ, जहां सीटीयू पदाधिकारियों ने निगम की बसों को निर्धारित स्थान पर खड़े नहीं होने दिया।
बताया जा रहा है कि सीटीयू पदाधिकारियों ने निगम चालक-परिचालकों के साथ धक्का-मुक्की की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है।
पहले भी हो चुका है ऐसा विवाद
यह पहली बार नहीं है जब चंडीगढ़ में एचआरटीसी कर्मचारियों को परेशान किया गया हो। इससे पहले भी कई बार ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि दिशा-निर्देश के बाद मामला शांत करा लिया गया।