घर में घुसकर युवती के साथ छेड़खानी और उसके भाई से मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अब तक आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
न्यू शिमला थाना क्षेत्र निवासी एक युवती ने आरोप लगाया है कि 13 अगस्त को हरप्रीत नामक एक शख्स जो पहले से उसे जानता था, उसके घर आया और उसके भाई के साथ मारपीट की। पीड़िता के मुताबिक आरोपित ने उसे बुरी नीयत से भी छुआ। उसकी इस हरकत पर पड़ोसियों ने उसे वहां से वापस भेज दिया। आरोपित ने उसे और उसके पिता को जान से मारने की धमकी भी दी है। पीड़िता ने यह भी आरोप जड़ा कि 20 अगस्त को आरोपित ने उसका पीछा किया और उसकी बांह पकड़ी।न्यू शिमला थाना पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 332सी, 74, 78 व 351 (3) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है और कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।