*भानी दास शर्मा (भानी मास्टर), उम्र 67, **10 सितंबर 2024* से *मणिमहेश यात्रा* के दौरान लापता हैं। आखिरी बार *11 सितंबर* को *सुनदर्सी* के पास मणिमहेश की ओर जाते देखा गया था। उन्हें हल्की *अल्जाइमर* है और वह भ्रमित , गुम तथा बड़बड़ाते हुए भी मिल सकते हैं।
वह *सुधेड़, तहसील धर्मशाला, कांगड़ा, HP* के निवासी हैं।
परिवार ने ₹50,000 इनाम की घोषणा की है। यह मदद के लिए प्रोत्साहन है, उनकी कीमत नहीं।
कृपया कोई जानकारी हो तो संपर्क करें: 9418360989, 8054028495 अथवा स्थानीय पुलिस .