गुतराहन में फटा बादल, मलबे में दबे कई वाहन – जनहानि नहीं, लेकिन तबाही का मंजर

Spread the love

जिला बिलासपुर के श्री नयना देवी विधानसभा क्षेत्र की उपतहसील नम्होल के गांव गुतराहन में बीती रात बादल फटने की घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। इस भीषण प्राकृतिक आपदा के चलते क्षेत्र में भारी तबाही हुई है। जानकारी के अनुसार, कई वाहन मलबे में दब गए हैं और खेतों व रास्तों को भी भारी नुकसान पहुंचा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि बीती रात तेज बारिश के दौरान अचानक बादल फटा, जिससे भारी मात्रा में पानी और मलबा गांव की ओर बह आया। हालांकि गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन जिस पैमाने पर तबाही हुई है, उसने ग्रामीणों को डरा कर रख दिया है।

प्रभावित क्षेत्र के लोगों के अनुसार, मलबा कई घरों के नजदीक तक पहुंच गया है, जिससे कुछ घरों को खतरा भी पैदा हो गया है। हालात ऐसे हैं कि ग्रामीणों को अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता सताने लगी है।