फिट इंडिया अभियान के तहत अंतर पंचायत स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन 11 टीमों ने भाग लिया। सेक्टर 3 व 4 के बीच हुए मैच हुए जिसमें सेक्टर 3 में क्वारग विजेता जबकि मही की टीम उपविजेता रही। वहीं सेक्टर 4 में तुंदल विजेता व सकोडी पंचायत की टीम दूसरे नंबर पर रही।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फिट इंडिया अभियान के तहत सोलन में 15 मार्च से 19 मार्च तक युवा खेल समिति सोलन द्वारा अन्तर पंचायत स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता आयोजन कर रहा है। सोलन विधानसभा क्षेत्र के आठ विभिन्न जोन में आयोजित प्रतियोगिता के जोन तीन में क्वारग 1, क्वारग2, मही, सैंज, एनएस कण्डाघाट के बीच खेल मैदान कंडाघाट में मैच खेले गए जबकि जोन चार में तुदंल 1, तुंडल 2, सकोड़ी 1, सकोडी 2, बांजणी, तथा नगाली के मैच साधुपूल खेल मैदान में खेले गए।
युवा खेल समिति सोलन के अध्यक्ष जगमोहन ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि आने वाले दिनों में अन्य खेलों का भी आयोजन किया जाएगा। बतौर मुख्यातिथि पहुंचे भाजपा कार्यकारिणी सदस्य डॉ राजेश कश्यप ने कहा कि न्तर पंचायत कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहने वाली टीम को 3100 रुपए के नकद पुरस्कार एवं स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा। द्वितीय स्थान पर रहने वाली टीम को 2100 रूपए के नकद पुरस्कार व रजत पदक से सम्मानित किया जाएगा। सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन स्वरूप मेडल प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आठ जोनों की विजेता टीमों का मेगा फाइनल सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में 27 मार्च, 2022 को आयोजित किया जायेगा। महिला कबड्डी टीम में प्रथम स्थान पाने वाली टीम को 7100 रुपये व ट्रॉफी, द्वितीय स्थान पर रहने वाली टीम को 5100 रुपये व ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य युवाओं में स्वस्थ खेल भावना का विकास करना एवं उन्हें उचित मंच प्रदान करना है।