देश के सबसे मशहूर और पॉपुलर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का 58 साल की उम्र में दिल्ली में निधन हो गया है. मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली के एम्स अस्पताल में 42 दिनों से भर्ती राजू श्रीवास्तव ने 21 सितंबर को आखिरी सांस ली.
सीने में दर्द और जिम में वर्कआउट के दौरान गिरने के बाद उन्हें 10 अगस्त को एम्स दिल्ली में भर्ती कराया गया था. इसके बाद से ही वह एम्स में वेंटिलेटर पर जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे थे.पहले ही दिन से राजू श्रीवास्तव बेहोश थे. उनका शरीर रेस्पॉन्ड नहीं कर रहा था. हांलाकि, 2 दिन बाद उनकी हालत थोड़ी बेहतर हुई थी. लेकिन बाद में डॉक्टरों ने परिवार को जवाब दे दिया.