जल शक्ति अभियान ‘कैच दी रेन’ को सफल बनाने के लिए 8 अप्रैल, 2022 को सोलन जिला की सभी 240 ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभा आयोजित की जाएगी। यह जानकारी आज यहां उपायुक्त कृतिका कुलहरी ने दी। कृतिका कुलहरी ने कहा कि इन विशेष ग्राम सभा बैठकों में जन-जन को वर्षा जल संग्रहण एवं पानी की एक-एक बूंद बचाने के लिए जागरूक बनाया जाएगा और अन्य आवश्यक विषयों पर सारगर्भित चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि बैठक में वर्षा जल संग्रहण एवं जल संरक्षण से संबंधित कार्यों को अनुपूरक मनरेगा कार्य योजना व ग्राम पंचायत विकास योजना में सम्मिलित करने पर भी चर्चा होगी। उन्होंने जिला की सभी ग्राम पंचायतों के निवासियों से आग्रह किया है कि इस विशेष बैठक में भाग लें।