कुमारहट्टी सोलन NH 5 बाईपास पर MMU हॉस्पिटल गेट के नजदीक एक कार अनियंत्रित होकर डंगे से टकराई। हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। वही कार को काफी नुकसान पहुंचा है कार परमाणु की तरफ से सोलन की और आ रही थी कि अचानक अनियंत्रित होकर ड़ंगे से टकराई । गनीमत यह रही की कोई जानी नुकसान नही हुआ।