कुनिहार : बीएल सेंट्रल स्कूल में मनाया अध्यापक दिवस पर शिक्षकों को किया सम्मानित

Spread the love
Teachers honored on Teacher's Day celebrated in BL Central School

बीएल सेंट्रल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार में धूमधाम से अध्यापक दिवस मनाया गया। जानकारी देते हुए विद्यालय अध्यक्ष ने बताया की विद्यालय में अध्यापक दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया, जिसमें पूर्व उप-प्रधानाचार्य किरण लेखा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मुख्यातिथि का एनसीसी बैंड की टुकड़ी ने मार्च पास्ट करते हुए भव्य स्वागत किया। मुख्यातिथि किरण लेखा के साथ उनके परिवार के सदस्यों विनोद कुमार जोशी, दीपेश जोशी, वंदना और कुशाग्रि का भी इस समारोह में आने के लिए स्वागत किया गया। मंच का संचालन करते हुए मीरा कौशल ने मुख्यातिथि व सभी अतिथियों का इस समारोह में आने पर स्वागत किया। मुख्यातिथि, विद्यालय अध्यक्ष व अध्यापक अभिभावक संघ के सदस्यों तथा विद्यालय स्टाफ ने मां सरस्वती के समक्ष ज्योति प्रज्वल्लित कर व डॉ सर्वपल्ली राधा कृष्णनन को फूल भेंट कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसमें सबसे पहले  विद्यालय अध्यापिकाओं  ने स्वागत गीत गाया और साथ ही अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

यह जानकारी देते हुए विद्यालय प्रधानाचार्य ने बताया की बच्चों ने लघु नाटिका, भजन, व भाषण के माध्यम से गुरु की महिमा का बखान किया और बताया की अध्यापक दिवस के उत्सव में विद्यालय में अन्य विभिन्न गतिविधियाँ भी करवाई गई I उन्होंने इस अवसर पर सभी बच्चों और अध्यापको को शिक्षक दिवस की बधाई दी। इस समारोह पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ने मुख्यातिथि को शॉल , स्मृति चिन्ह व् भेंट देकर सम्मानित किया साथ ही उनके परिवार के सदस्यों को भी शॉल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विनोद कुमार जोशी ने 5100 की राशी , विद्यालय अध्यक्ष ने 2100 की राशी, उपाध्यक्ष ने 2100 की नकद राशी बच्चों के मिष्ठान के लिए प्रदान की।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य पुरषोतम गुलेरिया, पीटी ऐअध्यक्ष रतन तंवर, उपाध्यक्ष ज्ञान दास, पीटीए सदस्य रंजना, भीमा, कृष्णा, कुसुमलता और समस्त अध्यापक व गैर अध्यापक वर्ग भी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम को सुनियोजित ढंग से आयोजित करने में एन एस एस स्वयंसेवकों , स्काउट्स एंड गाइड्स व एनसीसी कैडेटों ने अहम योगदान दिया।