हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जनपद से एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। हादसे में पांच लोगों की मौ#त की सूचना मिली है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
जानकारी के मुताबिक बोलेरो कैंपर गाड़ी रिकांगपिओ से सांगला की तरफ जा रही थी। इसी दौरान शिरडी संपर्क मार्ग पर गाड़ी गहरी खाई में लुढ़क गई। जिस वक्त हादसा पेश आया उस समय गाड़ी में चालक सहित चार अन्य लोग सवार थे। सभी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए।
पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। श#वों को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया व पोस्टमार्टम के लिए रिकांगपिओ अस्पताल भेजा गया है।