दौलतपुर के विनय चड्ढा का एमबीबीएस में चयन हुआ है और वह गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज चंबा से एमबीबीएस करेगा। इससे पहले विनय आईजीएमसी शिमला से बीडीएस कर रहा था। जीएवी पब्लिक स्कूल कांगड़ा के प्रधानाचार्य सुनील कांत चड्ढा के बेटे विनय ने नीट परीक्षा में 519 अंक हासिल कर यह मुकाम हासिल किया है। विनय ने सैनिक स्कूल सुजानपुर टीहरा से जमा दो तक शिक्षा ग्रहण की है। विनय की इस उपलब्धि से शिक्षक रहे दादा हेमराज चड्ढा गदगद हैं। माता रीना ने बताया कि विनय शुरू से ही मेहनतशील रहा है और डाक्टर बनना इसका सपना था।