वन विभाग ने रडियाना गांव में एक व्यक्ति की दुकान से चीड़ की लकड़ी के 43 फट्टे बरामद किए हैं। विभाग को शिकायत मिली थी कि व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से लकड़ी लाकर उससे सामान इत्यादि बना कर बेचता है। विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय निवासी ने वन विभाग में शिकायत दर्ज करवाई थी कि मनोहर लाल के घर के समीप दुकान में विभिन्न किस्म की अवैध लकड़ी पड़ी हुई है। तुरंत संज्ञान लेते हुए वन विभाग सुबाथू की टीम ने सोमवार को छापामारी कर दी। इस दौरान विभाग की टीम को चीड़ की लकड़ी के 43 फट्टे बरामद हुए, जो विभाग ने अपने कब्जे में ले लिए हैं।
सुबाथू की वन परिक्षेत्र अधिकारी चंद्रिका शर्मा ने बताया कि फिलहाल विभाग ने लकड़ी के फट्टों को कब्जे में लिया है। आरोपी से इस लकड़ी के बारे में पूछताछ की जा रही है कि यह लकड़ी कहां से लाई गई है। उन्होंने बताया कि यदि यह लकड़ी अवैध पाई गई तो आरोपी पर जुर्माना व विभागीय कार्रवाई अम्ल में लाई जाएगी।