कसौली चौक पर खड़ी एक स्विफ्ट कार में अचानक आग लग गई। गनीमत यह रही कि कार स्वामी ठीक उसी समय कार से उतर कर दवाई लेने गए थे। दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया।
सोलन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को परवाणू निवासी अंकुश ठाकुर अपनी स्विफ्ट कार को कसौली चौक के पास खड़ी करके दवाई खरीदने के लिए मेडिकल स्टोर गए थे।
पांच सात मिनट बाद जब वे लौटे तो कार के इंजन में बैटरी की तरफ आग लगी हुई थी । अंकुश ने तुरन्त कार में लगी आग को बुझाने की कोशिश की परंतु आग ज्यादा भड़कने लगी।
आग बेकाबू हुई तो दमकल टीम को बुलाया गया। फायर ब्रिगेड की सहायता से कार में लगी आग पर काबू पाया गया । बाद में कार के बोनट को खोलकर चैक किया गया तो बैटरी के साथ लगे पार्ट्स आग से जल चुके थे । जांच पर पाया गया है कि आग लगने की यह घटना कार की बैटरी में शॉर्ट सर्किट के कारण हुई है ।