कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ने जीता बास्केटबॉल टूर्नामेंट में कांस्य पदक

Spread the love

कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, सनवारा के ऊर्जावान खिलाड़ियों ने 28 जुलाई से 31 जुलाई, 2025 तक शेमरॉक स्कूल, कैथल में आयोजित CBSE क्लस्टर-XVI बास्केटबॉल टूर्नामेंट में अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा और दमदार प्रदर्शन से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
अंडर-17 वर्ग में भाग लेने वाली 22 टीमों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा के बावजूद, किप्स के खिलाड़ियों ने आत्मविश्वास, अनुशासन और अद्वितीय टीम भावना का परिचय देते हुए कांस्य पदक पर कब्जा जमाया।
यह जीत न केवल खिलाड़ियों की मेहनत और लगन का परिणाम है, बल्कि यह किप्स के प्रेरणादायक नेतृत्व का भी प्रमाण है।
विद्यालय के प्रबंध निदेशक श्री हीरा ठाकुर, प्रधानाचार्य श्री राजीव गुलेरिया एवं उप-प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम ठाकुर ने टीम को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि —
“हमारे खिलाड़ियों ने न केवल स्कोर से, बल्कि अपने जज्बे से भी सबका दिल जीत लिया।”
उन्होंने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनके निरंतर विकास हेतु पूर्ण सहयोग का आश्वासन भी दिया।