कलाकारों ने देवरा तथा कोठी में बताई बेटी है अनमोल योजना तथा मुख्यमंत्री सहारा योजना….

Spread the love

सूचना एवं जन संपर्क विभाग के नमैतिक अक्षिता लोक नृत्य कला मंच कहलोग द्वारा विकास खण्ड कण्डाघाट की ग्राम पंचायत देवरा और कोठी में सांस्कृतिक कार्यक्रम व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाएं, नीतियों तथा कार्यक्रमों के बारे जागरूक किया। इस दौरान कलाकारों द्वारा नाटक के जरिए लोगों को बेटी है अनमोल, मुख्यमंत्री सहारा योजना, मुख्यमंत्री हिमकेयर योजना के बारे में लोगों को जागृत किया गया।

कलाकारों ने जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि बेटी है अनमोल योजना के तहत बेटियों के प्रति नकारात्मक सोच बदलने तथा लड़कियों को सशक्त बनाने के लिए बी.पी.एल. परिवारों को दो बेटियों तक 21 हजार रुपये उनके नाम जमा किए जाते है।
कलाकारों द्वारा इस अवसर पर नशा निवारण के साथ-साथ कोविड-19 नियमों के बारे में भी लोगों को जागरूक किया गया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत प्रधान देवरा रूप सिंह, उप प्रधान कृष्ण चंद, सचिव सावित्री, वार्ड सदस्य हरि लाल, निर्मला देवी, कमल ठाकुर सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।