कल प्रदेश भर में युवाओं के समर्थन में कांग्रेस करेगी प्रदर्शन -विक्रमादित्य

Spread the love

vikramaditya singh on agnipath

मोदी सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध देश भर के कई युवा कर रहे हैं। कई जगह उग्र प्रदर्शन हो रहा है। हिमाचल में भी इसका असर देखने को मिला है।ऐसे में विपक्ष भी युवाओं की मांग का समर्थन कर रहा है। शिमला ग्रामीण से कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर युवाओं के समर्थन की बात कही है। उन्होंने कहा है कि विपक्ष के तौर पर हमारी जिम्मेदारी है कि हम युवाओं के साथ चलें। 

विक्रमादित्य ने कहा कि सरकार को ये योजना फौरन वापस लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कांग्रेस भी अब इसका विरोध प्रदेश भर में करेगी। उन्होंने कहा सेना में जाना सिर्फ एक नौकरी नहीं है बल्कि एक देशभक्ति के जज्बे के साथ युवा सेना में जाते हैं।  उस जज्बे को हम सलाम करते हैं। सरकार ने इस जज्बे को दबाने की कोशिश की है। 

विक्रमादित्य बोले कि करीब 23 लाख रुपए 4 साल में जो देने की बात हो रही है।  यह युवाओं के साथ एक भद्दा मजाक है। उन्होंने कहा सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का काम कर रही है। उधर, विक्रमादित्य ने सरकार को पुलिस कॉन्सटेबल पेपर लीक मामले में भी घेरा है।