कर्मचारियों की सभी मांगों को समय बद्ध रूप से किया जाएगा पूर्ण…..

Spread the love

जिला अराजपत्रित कर्मचारी संघ बिलासपुर की संयुक्त सलाहकार समिति की बैठक उपायुक्त पंकज राय की अध्यक्षता में बचत भवन में बड़े ही सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। उपायुक्त ने कहा कि कर्मचारियों की सभी मांगों को समय बद्ध रूप से पूर्ण किया जाएगा। बैठक में कुल 20 मदों पर चर्चा हुई। संघ द्वारा कर्मचारियों के 4-9-14 का सेवाकाल पूर्ण करने पर वेतन वृद्धि के मामलो पर उपायुक्त ने  सभी विभागाध्यक्ष को इस मामले को 15 दिन के अंदर अंदर निपटाने के आदेश दिए। कुछ विभागों में यह वेतन वृद्धियां पिछले लगभग 3 वर्षों से नहीं मिल रही थी। जिलाधीश ने और कुछ कर्मचारियों को जिन्हे नए वेतनमान का लाभ अभी तक नहीं मिल रहा है  उन्हें भी तुरंत देने के आदेश दिए। बैठक में संघ द्वारा चंगर सेक्टर की तर्ज पर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में भी दिन में दो बार पानी की आपूर्ति करने की मांग पर जिलाधीश ने संबंधित विभागाध्यक्ष को भी मौके पर जाकर इसे भी निपटाने के आदेश दिए। उपायुक्त ने एक दूसरी स्कीम बैंटलू की पानी की आपुर्ति को सुचारू करने के आदेश दिये। उलेखनीय है कि इस योजना में पानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के लिए तथा  पीडब्ल्यूडी कॉलोनी को इमरसीबल पंप द्वारा पानी उठाया जाता है तथा वह पंप भी लगभग 3 महीने से खराब है।


 संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि बहुत से विभागों में 2 सितंबर 2022 की सरकार की अधिसूचना के अनुसार चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को 2017 से वर्दी नहीं दी गई है। संघ के आग्रह पर उपायुक्त ने विभागाध्यक्षों को इसे प्राथमिकता के आधार पर निपटाने के निर्देश दिए।
सभी स्वास्थ्य संस्थानों में दवाइयां रखने के लिए पर्याप्त जगह और एयर कंडीशनर और  दवाइयों की गुणवत्ता बनाए रखने है कि मांग पर जिलाधीश ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि बजट की उपलब्धता अनुसार सभी स्वास्थ्य संस्थानों में क्रमबद्ध तरीके से एयर कंडीशनर लगवाया जाए। जिला संघ के क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में कैंटीन भवन की मांग पर जिलाधीश ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को आदेश दिए कि इस कैंटीन के भवन का निर्माण कार्य 1 महीने के अंदर अंदर शुरू किया जाए।  इसके भवन के लिए भूमि का चयन भी कर लिया गया है


उपायुक्त ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को विभागीय आवासों की मुरम्मत के लिए प्राकलन तैयार करने के निर्देश दिये। बैठक में अराजपत्रित कर्मचारी संघ बिलासपुर के अध्यक्ष रणवीर ठाकुर महासचिव राकेश चन्देल तथा संघ के सदस्यों के अतिरिक्त सभी विभागों के कार्यालय अध्यक्ष भी उपस्थित रहे।