मंगलवार को कपड़ों, मेकअप के सामान के साथ ही करवा चौथ पूजन की सामग्री की खरीदारी के लिए महिलाएं बड़ी संख्या में पहुंचीं।
करवा चौथ से एक दिन पहले खरीदारी को लेकर सोलन शहर के मुख्य बाजार में भारी भीड़ रही। मंगलवार को कपड़ों, मेकअप के सामान के साथ ही करवा चौथ पूजन की सामग्री की खरीदारी के लिए महिलाएं बड़ी संख्या में पहुंचीं। मिठाइयों की दुकानों में भी भीड़ उमड़ी। करवा चौथ के व्रत के लिए सुहागिनों एवं नव विवाहिताओं ने बाजार में सौंदर्य प्रसाधन एवं अन्य सामग्री की खूब खरीदारी की। महिलाओं ने बताया कि करवा चौथ के त्योहार को लेकर सुहागिनों को बेसब्री से इंतजार रहता है।