शुक्रवार से गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल कंडाघाट में अंडर-19 गर्ल्स की खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ जिसकी अध्यक्षता प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने की। इस तीनदिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में 46 स्कूल की 500 छात्राएं भाग ले रही है जो इस खेलकूद प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों में अपना जौहर दिखाएंगी।
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि कंडाघाट में आयोजित हो रही इस प्रतियोगिता का एक विशेष महत्व यह भी है क्योंकि कंडाघाट एक पुराना स्कूल है जहां से हर खेल में खिलाड़ी आगे निकले हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी छात्रों को आगे लाने के लिए कार्य कर रहा है। वहीं गुणात्मक शिक्षा बच्चों को मिले इसके लिए भी सरकार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि जहां नशे जैसी प्रवृत्ति समाज में फैल रही है तो उसको लेकर एक विभाग को ही कार्य करने की जरूरत नहीं है पूरे समाज को आगे आकर इसको लेकर कार्य करना होगा ताकि हमारा समाज नशा मुक्त हो सके।
उन्होंने कहा कि जहां तक स्कूलों को मर्ज करने की बात है तो सरकार यह चाह रही है कि जहां पर 5 से कम बच्चे स्कूलों में है उन स्कूलों को मर्ज किया जाए ताकि एक बेहतर शिक्षा सरकार प्रदान कर सके और इसी को लेकर सरकार कार्य भी कर रही है कि जहां पर आवश्यकता है वहीं पर स्कूलों को खोला जाए।