राष्ट्रव्यापी संघन जागरुकता अभियान 2022 के तहत एक्सिस बैंक बिलासपुर द्वारा होटल प्रेम सागर बिलासपुर में आरबीआई जागरूकता बैठक का आयोजन किया है। बैठक में ग्राहकों को एम.एस.एम.ई. समूहों के लिए उपलब्ध शिकायत निवारण तंत्र/सुरक्षित डिजिटल बैंकिंग/डोरस्टेप बैंकिंग/ सुरक्षित बैंकिंग सेवाओं/ ग्राहक अधिकार के बारे में जागरूक किया गया। बैठक में लगभग 45 ग्राहक उपस्थित रहे और एक्सिस बैंक शाखा प्रमुख सचिन चौहान द्वारा बैठक को होस्ट किया गया । इस अवसर पर एलडीएम बिलासपुर ए.के.गुप्ता, आर.सी.टी. निदेशक एम.आर. भारद्वाज, एफएलसी बी.डी. सांख्यान व एलडीएम बी.एन.कुंडल उपस्थित रहे।