ऊना में सुरक्षा डंगा गिरने से स्कूल भवन क्षतिग्रस्त, शिक्षकों ने भागकर बचाई जान

Spread the love

जनपद में पिछले 24 घंटों से जारी मूसलाधार बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और कई स्थानों पर नुकसान की खबरें सामने आ रही हैं। मुख्यालय के साथ लगते आबादा बराना स्कूल में बारिश का सबसे बड़ा असर देखने को मिला। यहां स्कूल भवन के पीछे बना सुरक्षा डंगा लगातार बारिश के दबाव में भरभराकर गिर गया। डंगे के साथ ही स्कूल का एक कमरा भी इसकी चपेट में आ गया और पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

घटना के समय कक्षा में शिक्षक मौजूद थे, लेकिन उन्होंने समय रहते भागकर अपनी जान बचाई। अगर कुछ क्षण की भी देरी हो जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। गनीमत यह रही कि हादसे के समय बच्चे कक्षा में मौजूद नहीं थे, वरना स्थिति भयावह हो सकती थी। कमरे में रखा कीमती फर्नीचर, अलमारियां, रजिस्टर, फाइलें व अन्य सामान मलबे में दबकर पूरी तरह से नष्ट हो गया।

      हादसे की सूचना मिलते ही शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। विभाग ने क्षति का आकलन शुरू कर दिया है और प्रशासन को इसकी रिपोर्ट भेजने की तैयारी की जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि बरसात से लगातार मिट्टी खिसकने का खतरा बना हुआ है और स्कूल भवन के अन्य हिस्सों पर भी खतरा मंडरा रहा है।