उत्तराखंड के त्यूणी में खाई में गिरी ऑल्टो, हिमाचल के 6 लोगों की मौ#त

Spread the love

थाना त्यूणी के अटाल मार्ग पर हणस्नू गांव के पास एक आल्टो वाहन गहरी खाई में गिर गया है।हादसे में एक दम्पति और उनके पांच वर्षीय पुत्र सहित कुल मिलाकर छःह लोगों की मौत हो गई, जबकि एक घायल को त्यूणी के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। त्यूणी से पुलिस बल तथा एसडीआरएफ की टीमें तत्काल घटना स्थल पर  राहत एवं बचाव कार्य में लगी हुई हैं ।