आमजन की समस्याओं का समयबद्ध निवारण प्रदेश सरकार की प्राथमिकता – डॉ. शांडिल

Spread the love

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि आमजन की समस्याओं का समयबद्ध निवारण प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। डॉ. शांडिल आज यहां उपमण्डल स्तरीय शिकायत निवारण समिति की विकासात्मक कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
डॉ. शांडिल ने कहा कि प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने में अधिकारियों व कर्मचारियों का अहम योगदान होता है। उन्होंने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित बनाएं कि पात्र लाभार्थियों को सरकार की योजनाओं का लाभ समय पर मिल सके ताकि उनका जीवन सरल बनें।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कूड़े का सही निष्पादन क्षेत्र की स्वच्छता, सुदंरता व लोगों के स्वास्थ्य के लिए अत्यंत आवश्यक है। इसमें सरकार के साथ-साथ आमजन का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने ग्राम पंचायत चेवा तथा कुम्हारहट्टी में कूड़े का सही निष्पादन करने के लिए सम्बन्धित ग्राम पंचायतों को स्थाई समाधान के निर्देश दिए।
उन्होंने जल शक्ति विभाग को नगर निगम क्षेत्र में पेयजल पाईप लाईन बिछाने के कार्य को दिसम्बर माह में आरम्भ करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभाग को नगर निगम सोलन क्षेत्र में सीवरेज कार्य के लिए सभी औपचारिकताएं पूर्ण करने के निर्देश भी दिए ताकि लोगों को इसकी सुविधा मिल सके।
डॉ. शांडिल ने बैठक में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को कथेड़ में निर्माणाधीन बहुउद्देशीय अस्पताल के निर्माण कार्य को अप्रैल, 2026 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी मार्ग पर जल निकासी के निर्माण के उपरांत ही उपयोगिता प्रमाण पत्र देना सुनिश्चित बनाएं ताकि पानी की निकासी सुचारू बनी रहे।
उन्होंने कहा कि आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र सतड़ोल का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र के पूर्ण कार्य का उपयोगिता प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिए ताकि भवन में आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र का संचालन आरम्भ किया जा सके।
स्वास्थ्य मंत्री ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्माणाधीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नौणी का कार्य औपचारिकताएं पूर्ण कर आरम्भ करवाने के निर्देश भी दिए ताकि क्षेत्र के लोगों को इसकी सुविधा मिल सके।
सैनिक कल्याण मंत्री ने वन मण्डल सोलन के अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभाग द्वारा रोपित पौधों की देखभाल व संरक्षण सुनिश्चित करें ताकि क्षेत्र की वन सम्पदा को और अधिक बढ़ाया जा सके।
डॉ. शांडिल ने सम्बन्धित अधिकारियों को दयारग बुघार, नगाली तथा धारों की धार में निर्माणाधीन आंगनबाड़ी भवन के लिए सभी औपचारिकताएं पूर्ण करने के निर्देश भी दिए।
उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें तथा विकास कार्यों का समय-समय पर निरीक्षण करना सुनिश्चित बनाएं।
उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री के मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया और विश्वास दिलाया कि उनके निर्देशों की अनुपालन सुनिश्चित बनाई जाएगी।
उपमण्डलाधिकारी सोलन डॉ. पूनम बसंल ने बैठक की कार्यवाही का संचालन किया।
इस अवसर पर नगर निगम सोलन की महापौर ऊषा शर्मा, ग्राम पंचायत नौणी के प्रधान मदन हिमाचली, नगर निगम सोलन के पार्षद सरदार सिंह ठाकुर, प्रदेश खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम निदेशक मण्डल के सदस्य जतिन साहनी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेन्द्र सेठी व शिव कुमार, समिति के गैर सरकारी सदस्य, नगर निगम सोलन की आयुक्त एकता कापटा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय पाठक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
.0.