आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत कार्यक्रम आयोजित

Spread the love

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा जिला मुख्यालय में आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत अन्न योजना पर कार्यक्रम की आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी मुख्य अतिथि तथा दि बिलासपुर जिला सहकारी विपणन एवं उपभोक्ता संघ के अध्यक्ष व सचिव, जिला प्रबन्धक भारतीय खाद्य निगम बिलासपु प्रतिनिधि हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम सहित पंचायतों के प्रधान, उचित मूल्य की दुकान धारक व गण-मान्य व्यक्तियों सहित बहुत से उपभोक्ता सम्मिलित हुए।
इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए जिला नियन्त्रक खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले बिलासपुर ने केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री कल्याण अन्न योजना के साथ-2 केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा उपभोक्ताओं के लिए लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने जन प्रतिनिधियों व उचित मूल्य की दुकानधारकों से अनुरोध किया कि वह इन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपभोक्ताओं तक पहंुचाए ताकि अधिक से अधिक पत्र लाभार्थियों को योजना का लाभ मिल सके। मुख्य अतिथि राजेन्द्र गौतम परियोजना अधिकारी, बिलासपुर द्वारा अवगत करवाया गया कि केन्द्र सरकार द्वारा अप्रैल 2020 से कोविड-19 की परिस्थितियों के मद्देनज़र प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना आरम्भ की गई थी। अब इस योजना को सितम्बर 2022 तक बढ़ा दिया गया है। इस योजना के अन्तर्गत पात्र परिवारों को 5 किलोग्राम खाद्यान्न (गंदम व चावल) प्रति व्यक्ति प्रतिमाह मुफ्त मे किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे उपभोक्ताओं की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित हुई है। उन्होंने बताया कि जिला से कुल 47,087 एनएफएसए के राशन कार्ड हैं जिनके अन्तर्गत कुल 1,84,563 लाभार्थियों को अन्तर्गत लाभान्वित किया जा रहा है।