अवैध शराब के साथ पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। थाना देहरा की पुलिस चौकी डाडासीबा के जदामन में एक राहगीर से 5250 मिलीलीटर देसी शराब पहाड़ी संतरा वीरेंद्र कुमार निवासी जखधार से सोमवार शाम बरामद की है। डाडासीबा पुलिस चौकी प्रभारी राजेश द्विवेदी ने यह खेप बरामद की। जानकारी के अनुसार देर शाम डाडासीबा पुलिस टीम गश्त पर थी तो पुलिस ने शक के आधार पर राहगीर की तलाशी ली तो उसके पास 5250 मिलीलीटर देसी शराब बरामद हुई व पूछताछ के दौरान व्यक्ति कोई संतोषजनक जवाब न दे सका। इसके बाद डाडासीबा पुलिस ने वीरेंद्र कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।