सिरमौर जिला के पांवटा साहिब उपमंडल में वन विभाग की टीम ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 6 वाहनों के चालान किए हैं। वन विभाग को सूचना मिली थी कि क्षेत्र में अवैध खनन की गतिविधियां जोरों पर चली हुई हैं। सूचना मिलने के बाद विभाग ने वन खण्ड अधिकारी इंद्र ठाकुर की अगवाई में देर रात नाका लगाया था।
नाके के दौरान वन विभाग की टीम ने 6 ट्रकों को रोककर रेत-बजरी से संबंधित कागजात मांगे तो चालक नहीं दिखा पाए। इसके बाद वन विभाग की टीम ने सभी ट्रकों के चालान कर 2,25,880 रुपए जुर्माना किया है।
डीएफओ एश्वर्य राज ने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ वन विभाग का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।