अमेठी-रायबरेली में वोट मांगेंगे मुकेश, हाइकमान ने सौंपी जिम्मेदारी

Spread the love

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री गांधी परिवार की परंपरागत सीटों रायबरेली व अमेठी में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेंगे। मुकेश अग्रिहोत्री दो दिन रायबरेली व अमेठी में प्रचार की कमान संभालेंगे। इस दौरान वह कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के पक्ष में रायबरेली संसदीय क्षेत्र में प्रचार अभियान को गति देंगे। मूलत: हिमाचल से संबधित अमेठी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी केएल शर्मा के पक्ष में भी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इसी के तहत मुकेश अग्रिहोत्री 14 मई को हवाई मार्ग से लखनऊ होते हुए रायबरेली पहुंचेगें। यहां पर कांगे्रस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के पक्ष में वह धुंआधार प्रचार करेंगे। वहीं इसके बाद अमेठी में भी कांग्रेस के प्रचार अभियान को गति देंगे। मुकेश अग्रिहोत्री हिमाचल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं तथा लगातार पांचवीं बार हरोली विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीतकर प्रदेश के पहले उपमुख्यमंत्री बने हैं।

प्रदेश में हुए विधानसभा चुनावों में मुकेश अग्रिहोत्री के पक्ष में प्रचार के लिए कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी विशेष रूप से हरोली पहुंची थी तथा कांगड़ में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया था। वहीं, अब मुकेश अग्रिहोत्री राहुल गांधी के प्रचार के लिए जा रहे है। मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि यह उनके लिए गर्व की बात है कि पार्टी के शीर्ष नेता राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र में वह कांग्रेस पार्टी की नीतियों व कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार करेंगे। उन्होंने कहा कि लोगों ने मोदी सरकार को बदलने का मन बना लिया है।