जनपद में शुक्रवार रात सरोल में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। जहां थार के रावी नदी में गिरने से दो युवकों की मौ#त, जबकि एक घा#यल हुआ है।
जानकारी के मुताबिक हादसा चंबा मेडिकल कॉलेज सरोल के समीप पेश आया। जहां थार सड़क से करीब 200 फीट नीचे रावी नदी में जा गिरी। हादसे के दौरान थार में तीन लोग सवार थे जिनमे से दो की मौके पर मौ#त जबकि एक युवक घा#यल हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घा#यल युवक को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। मेडिकल कॉलेज चंबा में घा#यल का इलाज चल रहा है। मृतकों की पहचान चालक दिव्यांशु पुत्र संतोष कुमार गांव भगवानपुरा चंबा व जांदू निवासी राजस्थान जबकि घा#यल युवक की पहचान दिव्यम पुत्र अजय कुमार गांव सरोल के रूप में हुई है।
—-
—-